लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

लव लाइफ में आ रही हैं दिक्कतें? तो ये 4 तरीके आ सकते हैं काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 18 Jun 2021 10:12 AM IST
Relationship tips Problems in love life can be overcome by these four tips
1 of 5
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, प्यार हमें अपने पार्टनर के पास लाता है, और प्यार के सहारे जी कर हम अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। लेकिन क्या प्यार के रिश्ते को निभाना आसान है? तो इसका जवाब शायद लगभग सभी कपल न में ही दें, क्योंकि दोनों पार्टनर्स का नेचर एक जैसा नहीं होता। कई बार कुछ बातों को लेकर टकराव हो जाता है, और इसके साथ ही परेशानियां आनी शुरु हो जाती है। ऐसी स्थिति में कई बार पार्टनर्स को समझ नहीं आता कि वो क्या करें। ऐसा नहीं कि लव लाइफ में दिक्कतें नहीं आती हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी परेशानियां विकराल रूप रख लेती हैं जिसकी वजह से लोगों के रिश्ते में दरार तक आ जाती हैं। ऐसे में अपने रिश्ते को लेकर समझदारी दिखानी चाहिए, नहीं तो रिश्ते में परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपकी लव लाइफ में दिक्कतें आ रही हैं, तो आप किस तरह उनको दूर कर सकते हैं।
Relationship tips Problems in love life can be overcome by these four tips
2 of 5
विज्ञापन
समय देना जरूरी
  • आमतौर पर देखा जाता है कि कपल के बीच विवाद इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि वो व्यस्तता के चलते एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पार्टनर्स खुद को अकेला महसूस करते हैं। इसलिए आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन आपको अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। उनके साथ समय बिताना चाहिए, उनके साथ बाहर जा सकते हैं, अगर दूर हैं तो उनसे फोन पर या वीडियो कॉल पर जरूर बात करें।
विज्ञापन
Relationship tips Problems in love life can be overcome by these four tips
3 of 5
विवादों से बनाए दूरी
  • अगर आप अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप दोनों की राय एक सी न हो। ऐसी स्थिति में कई बार देखा जाता है कि पार्टनर्स के बीच विवाद जन्म ले लेता है, जिसका सीधा असर उनकी लव लाइफ पर पड़ता है। ऐसे में आप विवाद में पड़ने की जगह अपने पार्टनर से उस बात को लेकर बात कर सकते हैं, उन्हें प्यार से समझा सकते हैं और तब जाकर दोनों की सहमति से कोई फैसला ले सकता हैं।
Relationship tips Problems in love life can be overcome by these four tips
4 of 5
विज्ञापन
पुरानी बातों को न करें याद
  • कई बार पार्टनर के बीच जब भी किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की बहस चलती है या किसी तरह का मजाक चलता है, जिसमें वो एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं, तो ऐसे में कई बार पार्टनर पुरानी बातों को या गलतियों को याद दिला देते हैं। इससे कई बार मजाक की स्थिति सीरियस हो जाती है, और फिर टकरार बढ़ती चली जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship tips Problems in love life can be overcome by these four tips
5 of 5
विज्ञापन
जरूरत को समझें
  • कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी जरूरतों के बारे में अपने पार्टनर से कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनकी कोई जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको अपने पार्टनर की जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए, उससे उसकी जरूरतों को लेकर पूछना चाहिए आदि। क्योंकि कई बार ऐसा न करने पर भी आगे चलकर ये झगड़े की वजह बनते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed