Propose Day 2023: क्या किसी दोस्त पर दिल आ गया है? आप उनसे दिल का हाल कहना चाहते हैं? अधिकतर आशिकों की तरह आप भी प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार खत्म हो गया है। वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आशिकों को इजहार ए मुहब्बत के लिए कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए। प्यार का इजहार करना आसान है, लेकिन उसे सामने वाला अपना लें, ये जरूरी नहीं। इसलिए प्यार की इजहार इतना प्रभावी होना चाहिए कि क्रश तुरंत आपके प्यार को कबूल कर ले। लेकिन लोग प्रपोज करने की उत्सुकता में कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं, जिससे उनके इजहार ए मुहब्बत पर पानी फिर जाता है। प्रपोज करते समय अनजाने में कुछ गलतियां आपको प्यार से दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं प्यार का इजहार करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखें।
प्यार का इजहार करते समय न करें ये गलतियां
1- भले ही लड़की कितनी ही मॉडर्न क्यों न हो लेकिन दिल से भारतीय होती हैं। हर लड़के या लड़की के लिए प्यार और रिलेशनशिप जीवन में अहम होता है। इसलिए प्यार का इजहार को लेकर गंभीर हों। इसे मजाक में जाहिर न करें।
2- प्यार का इजहार करने से पहले क्रश की पसंद-नापसंद जान लें। बिना जानें समझें प्रपोज न करें।
3- जिससे आप प्यार का इजहार करने जा रहे हैं, क्या वह आपको जानते हैं? ऐसा न हो कि उनके लिए आप कोई अनजान शख्स हैं। इसलिए पहले उनसे दोस्ती करें, ताकि पार्टनर आपको अधिक जान सके।
4- किसी को पसंद करते हैं और प्रपोज करने जा रहे हैं तो पहले ये जान लें कि क्या वह किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में हैं? हो सकता है कि जिसे आप प्यार करते हैं, वह किसी और को पसंद करते हों।
5- प्यार का इजहार हवाई बातों से न करें। बड़ी बड़ी बातें करने की बजाय गंभीरता से उन्हें अपने प्यार पर विश्वास दिलाएं।
6- प्यार के इजहार के लिए ऐसी जगह का चयन न करें, जहां आपकी बातों को क्रश ध्यान से सुन न सके। बहुत भीड़भाड़ या शोर वाली जगह से बचें।
7- ध्यान रखें कि अगर किसी लड़की से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं, तो उसे किसी सूनसान या ऐसी जगह पर न ले जाएं, जहां वह असहज और असुरक्षित महसूस करें।
8- प्यार एक या दो साल की भावना नहीं है। प्यार को जीवनभर का साथ समझें और पार्टनर को भी इजहार करते समय यही महसूस कराएं कि आप उनके साथ ही उनके परिवार को भी जानना चाहते हैं। ताकि आपकी भावना की गंभीरता को वह समझ सकें।
9- किसी से दिल की बात कहने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह दिन आपके और पार्टनर दोनों के लिए खास है। इसलिए अच्छे से तैयार होकर जाएं। भले ही जिससे आप प्यार का इजहार करने वाले हैं, वह आपके बेस्ट फ्रेंड हो और आपको हर लुक में देख चुके हैं लेकिन इस मौके पर कैजुअल न पहुंचे।
10- प्रपोज करते समय आपकी भावनाओं के साथ ही पार्टनर की भावनाओं की भी कद्र करें। ऐसा प्रपोजल न हो जो पार्टनर पर दबाव डाले। अक्सर लोग सभी दोस्तों के सामने खुलकर प्यार का इजहार कर देते हैं। इससे पार्टनर दबाव में आ जाता है। इसलिए पार्टनर की भावना को समझें, फिर अपने प्यार के बारे में दूसरों से शेयर करें।