वैसे तो फिटनेस के प्रति जागरूक लोग चावल के सेवन से परहेज करते हैं। लेकिन अगर आपके घर अक्सर चावल खाने के बाद बच जाता है। फिर वो चाहे दिन हो या रात और आप उसे हमेशा फेंक देती हैं। या फिर केवल फ्राई करने का ऑप्शन जानती हैं। तो ये रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है। बासी बचे चावलों से आप आसानी से टेस्टी और क्रिस्पी पकौड़े बना सकती हैं। जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएंगे। वहीं इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानें चावलों से बने पकौड़े बनाने की रेसिपी। बस इसे किसी भी मनचाही चटनी या केचप के साथ सर्व करें।