Happy Diwali 2022 Wishes: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली त्योहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली आने से काफी पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। इस बार 24 अक्तूबर के दिन दिवाली पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी प्रगट हुई थीं। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं। दिवाली के मौके पर हम सभी लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। इस दौरान हम सभी लोग मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी विशेष कृपा हम सभी के ऊपर पड़े। इसी कड़ी में दिवाली के शुभअवसर पर आज हम आपके साथ कुछ बधाई संदेश साझा कर रहे हैं। इन संदेशों को आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेज सकते हैं।