धुम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह बात न सिर्फ पोस्टर, बैनरों में लिखी रहती है बल्कि धुम्रपान वाले उत्पादों पर भी प्रिंट रहती है। तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जो लोग घर में धुम्रपान करते हैं उनके बच्चे ना चाहते हुए भी धुम्रपान के शिकार हो जाते हैं। पैसिव स्मोकिंग या सेकेंड हैंड स्मोकिंग भी उतना ही नुकसानदायक है, जितना नुकसान धुम्रपान करने वाले को होती है। बच्चे में यह समस्या गंभीर इस वजह से हो जाती है क्योंकि वह बड़े हो रहे होते हैं और उनके सांस लेने की गति भी व्यस्कों से ज्यादा होती है।