कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, फ्रांस और अन्य देशों की कुल 13 वैक्सीन इस रेस में आगे चल रही हैं। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वाली वैक्सीन ट्रायल के अंतिम फेज में है, जबकि वहीं लंदन के इंपीरियल कॉलेज में तैयार की गई वैक्सीन भी इंसानों पर ट्रायल की प्रक्रिया में है। वैक्सीन एक बार तैयार हो जाने के बाद दूसरी चुनौती यह है कि सबसे ज्यादा असरदार होने के लिए इसे किस रूप में लाया जाए। बीसीजी की तरह इंजेक्शन के रूप में, पोलियो की तरह ओरल ड्रॉप के रूप में या फिर किसी और रूप में?