कोरोना महामारी को खत्म करने का अभियान काफी तेज हो गया है। दुनिया के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है, जिसमें ब्रिटेन से लेकर अमेरिका और इस्रायल जैसे देश भी शामिल हैं। चूंकि सबसे पहले तो ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, लेकिन अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने के मामले में इस्रायल सबसे आगे है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां अब तक 20 लाख के करीब लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। कोविड-19 के प्रकोप को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई एक योजना के अनुसार, मार्च के अंत तक इस्रायल को कोरोना वायरस के खिलाफ 50 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगाना होगा।