दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हरियाणा विधानसभा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर हिंदी टाइपिस्ट, क्लर्क, टेलीफोन ऑपरेटर और टेलीफोन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी की गई थी। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से 15 अप्रैल 2021 तक इसके लिए निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती 2021 : दिल्ली, पंजाब व मध्य प्रदेश में 15297 पदों पर होंगी नियुक्तियां, पढ़िए विस्तृत खबर