दिल्ली, पंजाब व मध्य प्रदेश में टीजीटी, प्री-प्राइमरी और शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। तीन राज्यों में से कहीं आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो कहीं भर्ती प्रक्रिया की तैयार की जा रही है। बता दें भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के 15297 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों से संबंधित अधिक जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता और पद आदि के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकता है।
शिक्षक भर्ती 2021 : टीजीटी शिक्षकों के 12000 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने सरकारी स्कूलों में 12000 से अधिक टीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस वर्ष जून में शुरू की जाएगी जोकि 31 जुलाई तक जारी रहेगी। विज्ञापन के जरिए यह बताया गया है कि टीजीटी शिक्षकों के 18 विभिन्न वर्गों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं 15 जनवरी 2022 को आवेदनकर्ताओं की लिखित परीक्षा होगी और 31 मई 2022 को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर अंतिम परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
शिक्षक भर्ती 2021 : पंजाब में प्री-प्राइमरी टीचरों के 8393 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
पंजाब स्कूली शिक्षा विभाग भर्ती बोर्ड ने प्री-प्राइमरी टीचरों के 8393 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 25 मार्च 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही नर्सरी टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा और दसवीं में पंजाबी भाषा पढ़ी होनी चाहिए। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे यह भर्ती प्रक्रिया 21 अप्रैल 2021 तक जारी रहेगी।
शिक्षक भर्ती 2021 : गणित, संस्कृत, विज्ञान समेत 6 विषयों के लिए 5704 शिक्षकों की जरूरत
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में कुल 5704 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 मार्च से शुरू होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए गणित के 1783, संस्कृत के 695, सामाजिक विज्ञान के 493, विज्ञान के 446, हिंदी के 348 और अंग्रेजी के 40 रिक्त पदों पर चयनित आवेदकों की भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे यह प्रक्रिया 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 7 मई और डिपार्टमेंट द्वारा अंतिम सूची तैयार करने की तिथि 23 मई निर्धारित की गई है।