जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लड़की बॉयफ्रेंड से- हेलो क्या कर रहे हो...
.
लड़का- क्या तुम्हारा रिचार्ज खत्म होने वाला है...
.
लड़की- तुमको क्या लगता है, क्या मैं तुमको सिर्फ रिचार्ज के लिए ही फोन करती हूं...
.
लड़का- तो?
.
लड़की- अच्छा सुनों न...कल मैं मॉल में 5000 हजार की ड्रेस देखी थी...दिलवा दो न
.
लड़का बेहोश...
पप्पू की गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल गई...
.
मुझे 2000 की जरुरत है...
.
पप्पू- कर दी न छोटी बात...
.
तू भी क्या याद करेगी...ले पचास का नोट और घर जाकर पर्स ले आ...
पप्पू- यार गप्पू तू हमेशा मेरे साथ रहा है...
.
जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तब भी...
.
जब मेरी नौकरी चली गई तब भी...
.
जब मेरे पापा ने मुझे घर से लात मारकर निकाल दिया तब भी...तू मेरे साथ था...
.
गप्पू- मैं हमेशा तेरे हर बुरे समय में साथ रहूंगा मेरे दोस्त...
.
पप्पू- अरे दूर हट मुझसे...लगता है तू ही पनौती है रे बाबा...
पति-पत्नी बाजार गए और वहीं पर दोनों का झगड़ा हो गया...
.
पत्नी ने बाजार से जहर खरीदा और खा लिया...
.
जहर खाने के बाद भी पत्नी मरी नहीं सिर्फ बीमार हो गई...
.
पति- कितनी बार कहा है देखकर अच्छा क्वालिटी का सामान खरीदा करों
.
पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ...