कोरोना अलर्ट: गोरखपुर में नाइट कर्फ्यू पर फैसला दो दिन बाद, डीएम ने दिया खास निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 09 Apr 2021 01:45 PM IST
गोरखपुर शहर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा। जिला प्रशासन दो दिन बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार आदि की समीक्षा के बाद इस मामले में निर्णय करेगा। संभावना है कि शनिवार या रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने शहर के व्यापारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि दुकानों, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में अनिवार्य तौर पर मास्क और दो गज दूरी का पालन कराया जाए।