जी हां दमदार किरदार की बदौलत बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले विकी कौशल फैशन में भी सबको पछाड़ते नजर आते हैं। उनके डैपर लुक की दीवानी है लड़कियां। यहां तक कि कटरीना कैफ के भी उन पर फिदा होने की खबरें सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार विकी कौशल की स्टाइल नहीं बल्कि उनके कपड़े की कीमत ने सबको चौंका दिया है। तो चलिए आगे की स्लाइड में जानिए विकी की इस खास टीशर्ट की कीमत।