मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने-माने डिजाइनर हैं। 5 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे मनीष मल्होत्रा ने घर में छोटी सी पार्टी रखी। जिसकी कुछ झलक एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दिखाई। सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में रवीना टंडन तो काफी कैजुअल लुक में दिख रही हैं। लेकिन रेखा पूरा सजधज कर पार्टी में पहुंची। और उनका खूबसूरत लुक सबको फीका करने के लिए काफी दिख रहा था।
रवीना टंडन ने मनीष मल्होत्रा के घऱ की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमे रवीना टंडन के साथ ही काजोल भी नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों का ही काफी कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। रवीना टंडन ने ग्रे कलर के टॉप के साथ डेनिम ब्लू जींस पहन रखी है। जबकि काजोल भी काफी मिनिमम मेकअप में दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रेखा पूरे इंडियन लुक में बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं।
रेखा ने गोल्डन कलर के अनारकली कुर्ते को चुना था। जिसके कुर्ते पर गोल्डन गोटा वर्क है। वही पूरे कुर्ते में गोल्डन जरी का वर्क था। कुर्ते के साथ नेट के दुपट्टे को मैच किया गया था। जिस पर भी गोटा वर्क दिख रहा था। गोल्डन रंग के कुर्ते के साथ रेखा ने भारी-भरकम ज्वैलरी को मैच किया था।
हैवी गोल्डन ईयररिंग्स और नेकपीस के साथ रेखा ने अपने लुक को पूरा ट्रेडिशनल बनाने के लिए मांगटीका भी लगाया हुआ था। वहीं माथे पर बिंदी के साथ हमेशा तरह सुर्ख मरून कलर की लिपस्टिक लगाई थी। साथ में गोल्डन पोटली बैग और बालों में बन बनाया था। जिस पर गजरा खूबसूरत लग रहा था। रेखा के इस ऑल गोल्डन लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा हील वाली सैंडिल ने।
रेखा ने इस कुर्ते के साथ मैचिंग की स्ट्रैपी हील्स पहनी थी। जिसमे हील की ऊंचाई काफी ज्यादा थी और हर किसी का ध्यान खींच रही थी। रेखा अक्सर ही पूरे ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर पहुंचती हैं। जिसमे वो हमेशा एवरग्रीन दिखती हैं।