मलाइका अरोड़ा कोई भी मौका नहीं छोड़ती जब वो कैमरे की सारी लाइमलाइट ना चुरा लें। जब भी वो आउटिंग के लिए स्पॉट होती हैं। तो बस देखने वाले की निगाहें हटना उन पर से मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब वो बंटी सचदेह के घर के बाहर स्पॉट हुईं। जहां पर उनका गजब का हॉट अंदाज देखने को मिला।