मलाइका अरोड़ा अपने बोल्डनेस और गॉर्जियस लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन कई मौके ऐसे भी दिख जाते हैं जब बोल्डनेस के मामले में मलाइका पीछे रह जाती है। वैसे तो बॉलीवुड में 50 की उम्र केवल नंबर है। ये बाद शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान को देखने से जरूर याद आती है। तभी तो 52 की उम्र में उनका गॉर्जियस लुक हर किसी का ध्यान खींच लेता है।
फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर हुई पार्टी में पहुंची गौरी खान ने ग्लैमरस लुक में मलाइका को भी पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि 5 दिसंबर को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 56वां जन्मदिन मना रहे थे। जिसकी पार्टी उन्होंने अपने घर में रखी थी। इस पार्टी में फिल्मी हसीनाओं का मेला देखने को मिला। इस लिस्ट में शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान का नाम भी शामिल है। गौरी ने पार्टी में शामिल होने के लिए ब्लैक कलर की लांग लेंथ ड्रेस को चुना था। जिसकी कटआउट डिटेलिंग काफी खास थी।
गौरी खान ने काले रंग की ड्रेस को बॉलीवुड की खास बर्थडे पार्टी के लिए चुना था। जिसके साथ वो ब्लैक कलर की पर्स को कैरी करते दिखीं। वहीं इस ड्रेस की डिटेलिंग बोल्ड लुक दे रही थी। स्लीवलेस डिजाइन की ब्लैक ड्रेस की प्लजिंग नेकलाइन बस्ट एरिया तक थी। वहीं फ्रंट से कटी नेकलाइन को गोल्डन रिंग की मदद से जोड़ा गया था। जो कि काफी ग्लैमरस दिख रहा था। गौरी खान की ऐसी ड्रेस के आगे मलाइका अरोड़ा सेसी अंदाज भी हल्का दिख गया।
मलाइका अरोड़ा ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी के लिए पर्पल शेड के शार्ट ओवरसाइज टीशर्ट ड्रेस को चुना था। जिसके साथ ब्लैक थाई हाई बूट्स को पेयर करते दिखीं। लेदर बूट्स के साथ मलाइका का लुक काफी सिजलिंग दिख रहा था। टर्टल नेक और फुल स्लीव के साथ मलाइका इन कपड़ों में बाकी दिनों से जुदा दिख रही थीं। हालांकि उनका ग्लैमरस अंदाज जरा भी कम नही था और वो हमेशा की तरह ही सेसी नजर आईं।