कटरीना कैफ अपनी शादी की पहली सालगिरह 9 दिसंबर को मनाएंगी। इसके लिए विकी कौशल ने पहले से प्लानिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि अपनी पहली सालगिरह से पहले ही कटरीना कैफ का बेहद खूबसूरत अंदाज सामने आया है। जिसमे वो सजधज कर तैयार हैं। कटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
तस्वीरों के साथ ही कटरीना इन दिनों वायरल 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर रील भी बनाते दिख रही हैं। दरअसल, कटरीना कैफ शादी में शामिल होने जोधपुर पहुंची थीं। जहां पर वो इतने खूबसूरत अंदाज में तैयार हुई थीं। कटरीना कैफ की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
कटरीना ने हल्के नीले रंग की साड़ी को इस मौके के लिए चुना है। जिस पर हैवी गोल्ड एंब्रायडरी का बॉर्डर बना हुआ है। साथ ही सफेद मोतियों का भी वर्क है। लाइनिंग डिजाइन के सितारों से सजी इस साड़ी के साथ कटरीना ने मैचिंग के ब्लाउज को चुना है। जिसकी स्लीव पर हैवी बॉर्डर की डिजाइन बनी है। वहीं गहरे गले के ब्लाउज के साथ कटरीना ने साड़ी को खुले पल्लू में ड्रैप किया है।
हल्के से आसमानी रंग की साड़ी को कटरीना ने मैचिंग के कड़ा बैंगल और ईयररिंग्स के साथ मैच किया है। कटरीना की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई है। जिसमे वो बेहद हसीन दिख रही हैं। मिसेज कौशल ने अपने इस लुक को खुले बालों के साथ न्यूड शेड की ग्लॉसी लिपस्टिक और आंखों में काजल के साथ कंप्लीट किया है। शादी के लिए जोधपुर पहंची कटरीना पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगी दिखीं। एयरपोर्ट पर भी सुर्ख गुलाबी रंग के कुर्ते में वो स्पॉट हुई थीं।
वहीं एयरपोर्ट पर ही कटरीना का एक और देसी लुक नजर आया। जब वो आइवरी शेड के कुर्ते और नारंगी रंग की चुनरी ओढ़े दिखीं। कटरीना के इतने खूबसूरत देसी लुक को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।