चेहरे पर कितना भी सुंदर मेकअप कर लिया जाए। कितनी भी स्टाइलिश ड्रेस और हेयरस्टाइल बना ली जाए। लेकिन होठों के ऊपर दिखने वाले बाल सारी सुंदरता का कबाड़ा कर देते हैं। इन महीन बालों से कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। वहीं पार्लर जाकर इन्हें हटवाना काफी दर्द भरा होता है। फिर वो चाहे थ्रेडिंग हो या वैक्सिंग, दोनों ही तरीकों में दर्द से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में क्यों ना इन बालों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे को आजमाया जाए। इसकी मदद से होठों के ऊपर के ये बाल आसानी से हट सकते हैं। आगे की स्लाइड में जानिए वो खास नुस्खा।