सिल्की, स्मूद बाल बेहद खूबसूरत लगते हैं। अक्सर बालों को बिल्कुल स्ट्रेट और सिल्की दिखाने के लिए लड़कियां पार्लर जाती हैं। जहां महंगे केमिकल वाले ट्रीटमेंट लेती हैं। जिससे बाल सीधे और खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन अगर आप महंगे पार्लर के ट्रीटमेंट पर पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो इन दो चीजों से भी बाल स्ट्रेट कर सकती हैं। इससे बाल ना केवल खूबसूरत बनेंगे बल्कि बालों को मजबूती भी मिलेगी।
क्योंकि पार्लर में जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। उनमे केमिकल के अंश होते हैं, जो लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और बाल कमजोर होकर टूटने-झड़ने लगते हैं।
होगी इन चीजों की जरूरत
बालों को घर में ही स्ट्रेट करने के लिए जरूरत होगी आधा कप एलोवेरा जेल, दो से तीन चम्मच जैतून का तेल।
जैतून के तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें। फिर इसमे एलोवेरा जेल को मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर आप पेड़ का ताजा एलोवेरा जेल ले रही हैं तो इसे मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। बस तैयार है स्ट्रेटनिंग पैक।
इस पैक को बालों की जड़ों के साथ ही पूरे सिरे तक लगाएं। अच्छे से मसाज करें और फिर किसी पॉलीथिन की सहायता से सिर को ढंक लें। कम से कम एक घंटे बाद बालों में शैंपू और कंडीशनर कर लें। एलोवेरा से ना केवल बाल सिल्की और स्ट्रेट हो जाते हैं। बल्कि कमजोर बालों को मजबूत बनाते हैं। अगर बालों की जड़ चिपचिपी और ऑयली रहती है तो एलोवेरा बालों को चिपचिपा होने से रोकता है। बालों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
बालों को सीधा करने का ये घरेलू नुस्खा बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जैतून का तेल बालों में चमक बनाता है और मजबूत करता है। अगर दोमुंहे बालों से परेशान रहती हैं तो जैतून का तेल बालों के सिरों पर लगाएं और असर खुदबखुद दिखने लगेगा।