बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। साथ ही त्वचा की भी केयर जरूरी है। क्योंकि त्वचा की सही तरीके से देखभाल ना करने की वजह से पिंपल और एक्ने निकलने लगते हैं। इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए बेसिक रूटीन को जरूर फॉलो करना चाहिए। क्लीजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग को रोजाना के रूटीन में जरूर शामिल रखें। इसके साथ ही त्वचा को अगर सभी तरह की समस्याओं से बचाना है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
स्किन को हाईड्रेट करके रखें क्योंकि बदलते मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। इसलिए सुबह के समय मॉइश्चराइजर लगाने के साथ ही रात को भी मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन ड्राई होने से बची रहेगी और ग्लो करेगी।
जरूरी है पोषण
स्किन को अगर हेल्दी रखना है तो विटामिन और मिनरल्स का पोषण जरूर दें। इसके लिए सही तरीके की क्रीम और सीरम का इस्तेमाल करें।
स्किन को ना छुएं
चेहरे पर बार-बार ब्रेकआउट्स और एक्ने निकल आते हैं। तो ध्या रखें, चेहरे को हाथों से बार-बार बिना वजह ना छुएं। इससे बैक्टीरिया स्किन पर चिपक जाते हैं और ब्रेकआउट्स का कारण बनते हैं।
स्किन को एक्सफोलिएट करें
स्किन को नेचुरल स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करें। जिससे कि डेड स्किन हट जाएं। डेड स्किन के त्वचा पर बने रहने से एक्ने निकल आते हैं। इसलिए सप्ताह में एक बार स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें।