कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (LockDown) ने आम लोगों से लेकर सितारों तक के जीवन में बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से काम ठप पड़ गए हैं और कई सितारों तक को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। अब ऐसी ही स्थिति में टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर (Sonal Vengurlekar) फंस गई हैं।