छोटे पर्दे पर कई तरह के कॉमेडी शो आते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। इसमें से एक है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। ये 2008 से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहा है। इस शो का कमाल ऐसा है कि इसको न केवल बच्चे बल्कि पूरे परिवार के लोग मिलकर देखते हैं। इसकी कहानी मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी में रोजमर्रा के किस्सों पर बनाई गयी है। इस सीरियल के सभी पात्र एक से बढ़कर एक हैं। इनमें से एक हैं बापूजी। बापूजी को भी लोगों ने बेहद पसंद किया है। बाबूजी मतलब चंपकलाल। इनका असली नाम अमित भट्ट है। आज हम आपको बापूजी की रियल लाइफ के बारे रोचक बातें बताएंगे।