रियलिटी डांस शो 'नच बलिए' रनर अप जोड़ी सनम जौहर और अबिगेल पांडे इन दिनो गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। यहां की रोमांटिक और मस्ती करते हुए तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
शो में भी इस कपल को काफी पसंद किया गया था। वहीं इनकी तस्वीरों को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
दोनों को काफी क्यूट कपल के तौर पर पसंद किया जा रहा है।
महीनों तक थका देने वाली ट्रेनिंग के बाद सनम और अबिगेल को शो खत्म होने के बाद रिलेक्स होने का मौका मिला है।
सनम ने फैंस के लिए हॉलीडे पर की मस्ती के फोटोज शेयर किए है।