टेलीविजन का मशहूर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति बीते 21 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के लिए दर्शकों का प्यार किसी दीवानगी से कम नहीं। शो को कई सालों से होस्ट कर रहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना चुके हैं। बिग बी के एक खास अंदाज ने आज भी इस शो का स्वाद पुराना नहीं होने दिया। यही वजह है कि 21 सालों बाद भी दर्शक यह शो आज भी सब उतने ही उत्साह और ललक से देखते है, जितने इसकी शुरुआत से देखा करते थे।
इन 21 सालों में शो का हिस्सा बने हर कंटेस्टेंट की एक अलग कहानी देखने को मिली। हर कहानी से जुड़ते- जुड़ते शो ने अपना एक यादों का पिटारा बना लिया। इसी यादों के पिटारे को समेटे अब इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। दर्शकों के प्यार के कारण देखते ही देखते यह शो इस मुकाम तक पहुंच गया। ऐसे में इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी उनकी बेटी और नातिन।
इस शुक्रवार प्रसारित होने वाले स्पेशल एपिसोड में बतौर मेहमान नजर आएंगी श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा। शो में पहुचे ये खास मेहमान ना सिर्फ बिग बी के साथ 1000 एपिसोड पूरे करने का जश्न मगाएंगे, बल्कि हॉटसीट पर बैठकर शो के होस्ट यानी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते भी दिखाई देंगे।
इसी क्रम में हाल ही में सोनी चैनल ने इस एपिसोड का एक प्रोमों वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्वेता बच्चन, अमिताभ से पूछती हैं कि ' यह आपका 1000वां एपिसोड है, तो आपको कैसा लग रहा है?' इस पर जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं कि 'ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया बदल गई।' इसके बाद वीडियो में केबीसी के 21 सालों को सफर भी दिखाया गया।
केबीसी का यह सफर देख अमिताभ भावुक हो गए। इस दौरान वह अपनी आंखों में आए आंसू पोंछते नजर आए। इसके बाद बिग बी मुस्कुरा कर कहते हैं 'ऑल राइट, खेल को आगे बढ़ाते हैं, क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।' अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग सुन यहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते नजर आए।
मशहूर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस शो ने शुरू होते ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। शो के तीसरे सीजन को छोड़ अन्य सभी सीजन अमिताभ बच्चन द्वारा ही होस्ट किए जा रहे हैं।