दलजीत कौर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जल्द ही यूके के रहने वाले निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ हैं। शालीन के साथ शादी असफल होने के बाद अभिनेत्री के अंदर दूसरी शादी को लेकर काफी डर बना हुआ है। अपनी दूसरी शादी को लेकर अभिनेत्री ने पहली बार कुछ बातें सामने रखी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि निखिल को उन्होंने अपने पति के रूप में बाद में चुना, लेकिन उनके बेटे ने पिता के रूप में पहले चुन लिया।
निखिल संग शादी को लेकर दलजीत ने कही यह बात
एक्ट्रेस दलजीत कौर टीवी के तमाम शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कुलवधू और गुड्डन तुमसे न हो पाएगा जैसे सीरियल में काम किया है। वहीं, पहली बार अभिनेत्री ने निखिल को लेकर खुलकर कुछ बाते साझा कीं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि निखिल को वह प्यार से निक कहकर बुलाती हैं। सितंबर में निखिल से पहली मुलाकात हुई थी। निखिल दलजीत की तरह सिंगल पैरेंट हैं और उनकी दो बेटियां हैं। इनमें एक 13 साल की बेटी अरियाना है और दूसरी बेटी महज आठ साल की अनिका है।
Tu Jhooti Mai Makkaar: अर्जुन कपूर ने वीडियो साझा कर खींची श्रद्धा की टांग, अभिनेत्री को बुलाया झूठी और मक्कार
निखिल को देखते ही बेटे ने कहा था 'पापा'
दलजीत ने बतया कि उनका बेटा जयडन अपनी उम्र से काफी समझदार है। दलजीत कहती हैं कि वह निखिल से पहले भी डेट कर चुकी हैं। उस दौरान जयडन अक्सर उनसे पूछता रहता था कि क्या आप शादी के लिए लड़का ढूंढ रही हो। दलजीत ने कहा कि मेरा बेटा हमेशा एक पिता के लिए तरसता था, लेकिन मुझे डर था, मैं चाहती थी कि उसके लिए एक अच्छा पिता और खुद के लिए अच्छा पति मिले, क्योंकि यह आपकी पूरी जिंदगी का सवाल है। दलजीत ने बताया कि जब जयडन निखिल से पहली बार मिले तो उन्हें पापा कहा था, तब मैं काफी डर गई थी कि निक क्या सोचेगा। उस दौरान हमने शादी का फैसला नहीं किया था। निखिल की तारीफ करते हुए दलजीत ने कहा कि निक ने जयडन के साथ खेलना शुरू कर दिया और दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखने के बाद मैंने शादी का फैसला किया कि हमें साथ रहना चाहिए। वहीं, उन्होंने निखिल की बड़ी बेटी अरियाना को लेकर कहा कि मेरे पास बेटी नहीं थी तो मुझे अरियाना जैसी प्यारी बेटी होने का गर्व है।
Shaakuntalam: फिर बदल गई सामंथा की 'शांकुतलम' की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
दलजीत का 2015 में शालीन से हुआ था तलाक
आपको बता दें कि शालीन भनोत के साथ दलजीत ने साल 2009 में शादी की थी। लेकिन दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। यहां तक कि दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा और मारपीट के भी आरोप लगाए थे। शादी के सात साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया था।
शिमरी लहंगे में बेहद बोल्ड लगी रकुल