टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 में आए दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। रोजाना किसी में दोस्ती तो किसी का दिल टूट रहा है। यह शो शुरू से ही काफी दिलचस्प रहा है। इस घर में दोस्ती से लेकर दुश्मनी और कई स्ट्रेट्रेजी देखी गई, लेकिन शुरू से ही प्रतीक घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। हालांकि, अब गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे -वैसे इस शो में अन्य कंटेस्टेंट्स भी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
शो में शुरुआत से ही दर्शकों को प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। पहली बार दोनों की लड़ाई के बाद जय द्वारा प्रतीक को गाली देने पर सभी ने उनके इस व्यवहार की निंदा की थी। हालांकि बीते दिनों प्रतीक के साथ एक बार फिर लड़ाई होने पर जय उन्हें गाली देते नजर आए। शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान एक बार फिर शो के होस्ट सलमान खान ने जय भानूशाली को उनकी इस हरकत के चलते फटकार लगाई। आज के एपिसोड में घर वालों से बात करते हुए सलमान ने जय से प्रतीक सहजपाल के प्रति उनके रवैए पर सवाल किया।
सलमान ने जय से पूछा कि वह जिस तरह की भाषा का प्रयोग शो मे कर रहे हैं, क्या बाहर भी इस तरह की की भाषा का इस्तेमाल करते हैं? हालांकि इस पर जय सफाई देते हुए कहते हैं कि बाहर उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। इस पर जय को समझाते हुए सलमान कहते हैं कि हर बार परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती। आपके करियर में भी कई बार ऐसे कठिन हालात आए होंगे। उस समय आपने जिस तरह शांत रहकर काम किया है, यहां भी उसी तरह शांत रहना है।
सलमान ने जय से यह भी कहा कि आपको इस शो में आपकी बीवी और आपकी बेटी भी देख रही होंगी। अभी नहीं तो बड़ी होकर जब वह यह शो देखेंगी तो क्या आप यह चाहते हैं कि आपकी बेटी को आपका ऐसा रूप देखना पड़े, जिसमें वह आपको गुस्सा करते, चिल्लाते और झगड़ते देखें। सलमान ने उन्हें सलाह दी कि नेशनल टेलीविजन पर इस तरह से गाली देना उनके परिवार वालों के लिए देखना बिल्कुल भी सही नहीं होगा।
इसके साथ ही सलमान ने गाली के मुद्दे पर हर बार जय पर निशाना साधने वाले घर के अन्य सदस्यों की भी क्लास ली। उन्होंने सब से पूछा कि जब जय ने गाली दी तो सब उन्हें समझाने पहुंच गए, लेकिन जब मायशा ने शो में डोनल के लिए गाली का इस्तेमाल किया तब किसी ने इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया?
इतना ही नहीं बार-बार गाली का मुद्दा उठाने पर सलमान ने प्रतीक से भी सवाल पूछा कि अगर आपको गाली सुनने में इतनी दिक्कत है तो इस बात का जवाब दे कि क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कभी गालियां नहीं दी। इस पर प्रतीक सफाई देने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान उनसे सिर्फ हां या ना में जवाब मांगते हैं। जिसके बाद प्रतीक इस बात से सहमत होते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्होंने भी ऐसी भाषा का प्रयोग किया था।