'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में पहले पूरा घर नॉमिनेटेड था। नॉमिनेशन से बचने के लिए घर में टास्क हुआ जिसमेें एलीट क्लब के मेंबर्स सहित अब एक और सदस्य बच गया है। ऐसे में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अब तीन लोग नॉमिनेटेड हैं। ये तीन लोग आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज कौर गिल हैं। पहले नॉमिनेशन में पारस छाबड़ा भी थे लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें इम्यूनिटी दिला दी।