फिल्म अभिनेता से कॉमेडी एक्टर बने अली असगर कपिल शर्मा के शो में दादी और नानी बन रातों-रात स्टार बन गए थे। इसके अलावा वह कई मौकों पर भी महिलाओं की भूमिका करते दिखे। लंबे समय से महिला के किरदार करते आ रहे अली ने कह दिया कि वह अब इस किरदार से ऊब गए हैं। उनका कहना है कि वह इस रोल से बाहर आना चाहता हैं।
अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह महिला के किरदार करके थक चुके हैं और अब उनके पास इसके अलावा कोई रोल ही नहीं आता है। उन्होंने आगे बताया कि हालांकि महिला का किरदार एक मजेदार रोल है लेकिन अब इसमें कुछ नयापन देखने को नहीं मिल रहा है।
अली ने बताया 'जब भी किसी प्रोडक्शन हाउस और चैनल को किसी महिला किरदार की जरूरत होती है तो वह सबसे पहले मेरे पास ही आते हैं और मुझे यह रोल करने के लिए मजबूर करते हैं, ऐसे में मेरा उन लोगों से एक ही सवाल होता था कि इस रोल के लिए मुझे ही क्यों चुना जा रहा है, तो इस मुझे जवाब मिलता कि लोग मेरे इस किरदार को बेहद पसंद करते हैं और मैं ही इसे अच्छे से निभा सकते हूं।'
अली ने महिला के किरदार से दुखी होकर बताया कि जब उन्हे टीवी शो 'जीनी और जूजू' भी नहीं ऑफर हुआ था तब से ही वह इस तरह के सात ऑफर ठुकरा चुके थे। बता दें कि इस दौरान अली ने घर पर समय बिताया लेकिन इस बीच वह अवॉर्ड शो और कॉमेडी सर्कस भी कर रहे थे।
आखिर में बता दें कि टेलीविजन से पहले अली फिल्म 'जान तेरे नाम', 'खलनायक', 'चमत्कार', 'जोरू का गुलाम', 'जोश', 'पार्टनर', 'तीस मार खां' और 'जुड़वा 2' जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनावा चुके हैं। उन्होंने साल 1991 में फिल्म 'शिकारी' से बड़े परदे पर दस्तक दी थी।