'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दयाबेन का किरदार बीते एक साल से नदारद है। इस सीरियल में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं। बीच में ऐसी खबरें आईं कि दिशा ने शो छोड़ दिया तो वहीं शो के मेकर्स सामने आए और इस बात से इंकार किया। इस बीच इस सीरियल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि अगर दिशा जल्द शो में वापस नहीं आईं तो उनकी जगह किसी और को लिया जा सकता है।
इस बात का खुलासा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के मेकर्स ने किया। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए यह बात कही। असित कुमार मोदी ने दयाबेन की वापसी पर बात करते हुए कहा - 'बीते एक साल से अधिक समय से दिशा हमारे साथ काम नहीं कर रही हैं। मां के साथ स्वाभाविक है कि वह बच्चे के साथ समय बिताना चाहती है। दिशा की बेटी अब एक साल की हो गई है। उम्मीद है कि वह शो में वापसी करेंगी। मेरे दर्शक दयाबेन को मिस कर रहे हैं।'
असित कुमार मोदी ने आगे कहा - 'दिशा को फैसला लेने का काफी वक्त दिया गया है। पैसे की कोई दिक्कत नहीं क्योंकि मेरी टीम उनके संपर्क में है। मैं अभी भी उनके लौटने का इंतजार कर रहा हूं लेकिन अगर उन्होंने जल्दी फैसला नहीं लिया तो उनको रिप्लेस करना पड़ेगा।' कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है। कहा जा रहा था कि शो में वापस आने के लिए कई बड़ी शर्ते मेकर्स के सामने रखी थी। इसके बाद एक्ट्रेस के शो को छोड़ने की खबरें आने लगीं।
दिशा पिछले 1 साल से ज्यादा समय से मेटरनिटी लीव पर हैं। जिस वक्त दिशा के शो छोड़ने की खबर आई थी उस वक्त शो छोड़ने के पीछे 2 बड़े कारण बताए जा रहे थे। पहला यह कि दिशा वकानी इस सीरियल में दोबारा वापसी के लिए ज्यादा फीस चाह रही हैं। जो शायद मेकर्स को मंजूर नहीं है। वहीं दूसरे कयास यह लगाए जा रहे हैं कि वह अपने बच्चे का देखभाल करना चाहतीं हैं, जिसके कारण वह शो में दोबारा आने के लिए मानसिक रुप से तैयार नहीं हैं।
इन खबरों के बाद शो के मेकर्स सामने आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान असित कुमार मोदी ने बताया था - 'कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है। दयाबेन का किरदार शो में अभी भी बरकरार है। उनकी जगह शो में अभी किसी को नहीं लिया गया है। जब भी वह आना चाहेंगी उस वक्त देखेंगे। अगर दोनों के लिए फायदेमंद होगा तो फिर से एक साथ काम करेंगे।'