बॉलीवुड सितारों की रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। फिर चाहें उनका डाइट प्लान हो, एअरपोर्ट लुक या फिर उनके सिक्योरिटी के बारे में तमाम बातें... फैंस अक्सर अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेचैन रहते हैं। तो आइए, आपको बताते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स अपनी सिक्योरिटी को लेकर कितने एक्टिव हैं और अपनी सुरक्षा पर कितने रुपये खर्च करते हैं।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा इंडस्ट्री के सबसे चर्चित बॉडीगार्ड है। सलमान को भले ही सब भाईजान से बुलाते है, लेकिन शेरा उन्हें मालिक के नाम से बुलाते शेरा पिछले 25 साल से सलमान की सुरक्षा कर रहे हैं। सलमान शेरा को अपने परिवार की तरह रखते है। एक इंटरव्यू में शेरा से जब सलमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सलमान खान ने मेरे लिए बहुत किया है, उतना इंडस्ट्री में किसी ने भी अपने बॉडीगार्ड के लिए नहीं किया होगा। शेरा की सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने बॉडीगार्ड रवि सिंह का खास ख्याल रखते हैं। रवि शाहरुख की परछाई बनकर उनके साथ हर जगह होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवि सिंह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बॉडीगार्ड हैं। किंग खान रवि सिंह को हर साल 2.7 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट यानी आमिर खान भी इस रेस में दोनों खान से पीछे नहीं हैं। आमिर के बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े हर समय उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहते हैं। युवराज साए की तरह आमिर के साथ चलते हैं। युवराज के सैलरी की बात की जाए तो आमिर खान युवराज घोरपड़े को सालाना 2 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी सिक्योरिटी को लेकर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू के पास है। सोनू अनुष्का की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं ,एक्ट्रेस भी उनका खास ख्याल रखती हैं। अनुष्का सोनू को तकरीबन 10 लाख रुपये महीना यानी 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देती हैं।