बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जो स्पाई-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के साथ जमी थी। इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे थे। अब हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अदनान सिद्दीकी ने फिल्म में पात्रों के लुक को लेकर मिशन मजनू की आलोचना करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, 'फिल्म में कितनी गलत बयानी बहुत ज्यादा गलत बयानी है? बॉलीवुड के पास इसका जवाब है। मेरा मतलब है, यार आपके पास जो पैसा है, उसे लेकर आइए और कुछ अच्छे रिसर्चर को हायर कीजिए, जो हम पर अच्छे से होमवर्क कर सकें।'
https://www.instagram.com/p/Cn2cffkKXjD/?utm_source=ig_web_copy_link
अदनान ने आगे कहा, ‘या मुझे मदद करने की अनुमति दें। इसके लिए आप लोग हमसे नोट्स ले सकते हैं। आपको बता दें कि हम नहीं, हम टोपी, सूरमा, तावीज नहीं पहनते हैं। न ही हम जनाब से उनके मिजाज के बारे में पूछते हैं और न ही हम किसी को सलाम करने के लिए उर्दू में आदाब शब्द का प्रयोग करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मिशन मजनू में बहुत कुछ ऐसा है, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है। खराब कहानी के साथ सबसे खराब रिसर्च किया गया है। अगली बार, आओ और हमसे मिलो। हम अच्छे होस्ट हैं। आपको दिखाएंगे कि हम कैसे कपड़े पहनते हैं और कैसे रहते हैं।’
Shah Rukh Khan: 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच शाहरुख ने फैंस को दिया सफलता का मंत्र, कहा- आगे बढ़ने के लिए..
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’ की कहानी एक रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन की कहानी, जो 1970 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सामने लेकर आई है, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन आज तक उनकी कहानी किसी से नहीं कही गई। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
Chintan Rachchh: एक और सोशल मीडिया स्टार की ओटीटी पर एंट्री, नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘क्लास’ में मिला मौका