सिनेमा को लेकर दावे चाहे जो जैसे भी करे लेकिन ऑन लाइन टिकट बुक कराकर फिल्म देखने के मामले में मुंबई ने सबसे ज्यादा फिल्में देखने वाले शहर का अपना खिताब साल 2020 में खो दिया है। यही नहीं, देश में लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म का खिताब ‘टेनेट’ को मिला है और लॉकडाउन के बाद फिल्में देखने के लिए घरों से निकलने वालों में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का इलाका सबसे फिसड्डी रहा।