हॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अवतार 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। साल 2009 में आई फिल्म 'अवतार' के दुनियाभर में परचम लहराने के बाद अब जेम्स कैमरून इस फिल्म की सीक्वल रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोगों के बीच निर्देशक की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के लिए भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस को काफी समय से इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। लेकिन सभी के दिलों में एक प्रश्न जरूर होगा कि आखिर जेम्स कैमरून को इतना लंबा समय क्यों लगा। रिलीज से पहले अब निर्देशक ने लोगों के इस सवाल का जवाब दे दिया है, चलिए जानते हैं जेम्स कैमरून ने क्या कहा...
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। जेम्स कैमरून को इस फिल्म को बनाने में पूरे 13 साल का लंबा समय लगा है, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था। लोगों के दिलों में फिल्म से जुड़ा यह सवाल इसकी रिलीज होने की घोषणा से भी पहले से पनप चुका था कि आखिर जेम्स कैमरून को 'अवतार 2' बनाने में इतना समय क्यों लगा। अब जब यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, निर्देशक ने लोगों के इस प्रश्न का जवाब दे दिया है। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में जेम्स कैमरून ने खुलकर इस बारे में बात की है।
Paresh Rawal: परेश रावल ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- उनके जैसा आदमी कोई नहीं हो सकता
जेम्स कैमरून बोले, 'मैंने काफी समय पहने ही इस मुद्दे का सामना करना शुरू कर दिया था कि क्या मैं एक और फिल्म बनाना भी चाहता हूं या फिर बस एक अवतार ही बनाकर रह गया हूं?' वह बोले, 'पहली फिल्म एक ऐसी मूवी थी, जो लोगों को एक पेड़ के लिए रोने पर मजबूर कर देती है। लेकिन इसका दूसरा पार्ट बनाने में जलवायु परिवर्तन ने एक अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से मुझे इसे बनाने में इतना समय लगा। इस समय लोग काफी गुस्से में हैं और हम फिल्म के जरिए इसका एक समाधान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस फिल्म को एक अलग समय में पेश करेंगे। क्योंकि जो चीजें साल 2009 में लोगों का मनोरंजन करने के लिए थी शायद वह अब मनोरंजन नहीं है।'
Brahmastra: अब ताइवान में धमाल मचाएगी ‘ब्रह्मास्त्र’, बनी आईमैक्स में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म
जेम्स कैमरून यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म निर्माता की भूमिका इसे अब ऐसे ही दिखाना नहीं रहा है, बल्कि फिल्म के जरिए एक रचनात्मक समाधान पेश करने की है।' आपको बता दें, जेम्स कैमरून की इस फिल्म का पहला पार्ट 'अवतार' साल 2009 में आया था और वह इसका सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ मूल फिल्म के 13 साल बाद अब 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी दुनिया में शुरू हो चुकी है। भारत में भी इसको बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही है, जो कोई हैरानी वाली बात नहीं है। ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है।
India Lockdown Movie Review: प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु प्रसाद की बेहतरीन अदाकारी, मधुर के निर्देशन से निराशा