लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Paresh Rawal praised Amitabh Bachchan for paying back 90 crore rupees to all his lenders

Paresh Rawal: परेश रावल ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- उनके जैसा आदमी कोई नहीं हो सकता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 01 Dec 2022 04:51 PM IST
सार

इस बार बिग बी की तारीफ किसी फैन ने नहीं बल्कि इंडस्ट्री के एक और दिग्गज कलाकार परेश रावल ने की है।

अमिताभ बच्चन, परेश रावल
अमिताभ बच्चन, परेश रावल - फोटो : Social media

विस्तार

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों से लेकर छोटी-छोटी बातों तक सुर्खियां बटोरते हैं। अमिताभ बच्चन के फैंस देश-विदेश में फैले हैं, जो उनकी तारीफ करते थकते नहीं हैं। लेकिन इस बार बिग बी की तारीफ किसी फैन ने नहीं बल्कि इंडस्ट्री के एक और दिग्गज कलाकार परेश रावल ने की है। हाल ही, परेश रावल ने एक साक्षात्कार में अमिताभ बच्चन को तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि अमिताभ का इतना स्टारडम होने के बाद भी अभिनेता से सीखने के लिए बहुत कुछ है। 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उनके स्टारडम और उनकी मानवता की जमकर प्रशंसा की है। इस साक्षात्कार में अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि जिस वक्त अमिताभ 90 करोड़ के भारी कर्ज में डूबे थे, उस वक्त कैसे उन्होंने अपनी स्थिति को गरिमा के साथ संभाला था। साल 1999 में, अमिताभ बच्चन जब बैंकरप्सी के कगार पर थे, जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी, अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन पर 90 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज हो गया था।
Brahmastra: अब ताइवान में धमाल मचाएगी ‘ब्रह्मास्त्र’, बनी आईमैक्स में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म

इस स्थिति के वक्त अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में वापसी की थी। इतना ही नहीं उनकी फिल्म 'मोहब्बतें' भी सफल हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी स्थिति में सुधार हुआ था और वह समय रहते खुद को एक बड़े कर्ज से बाहर निकालने में सफल रहे थे। अमिताभ बच्चन की उस समय की स्थिति को याद करते हुए, परेश रावल ने एक इंटरव्यू में मेगास्टार के बारे में बहुत कुछ साझा किया। परेश रावल ने कहा, 'क्या किसी ने सोचा था कि अमिताभ बच्चन के साथ कभी ऐसा हो सकता है? वह क्या थे और क्या बन गए... वह एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, खासकर गरिमा के बारे में।'
India Lockdown Movie Review: प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु प्रसाद की बेहतरीन अदाकारी, मधुर के निर्देशन से निराशा

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे याद है कि मैंने उनसे एक बार इसके बारे में पूछा था। मैंने उनसे पूछा कि जब चीजें बहुत मुश्किल हो गईं तो क्या उन्होंने अपने परिवार पर विश्वास किया। और उन्होंने कहा, क्यों? उन्हें अपना जीवन जीने दो।’देखो, अमिताभ पर लोगों का इतना पैसा बकाया था, लेकिन उन्होंने कभी किसी को बुरा नहीं कहा। एक बार नहीं। वह कानून के पीछे छिप सकते थे, छूट प्राप्त कर सकते थे, लेकिन उसने प्रत्येक व्यक्ति को वापस भुगतान करना चुना। यह बिग बी के वैल्यूज हैं। आखिर वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। क्या आदमी हैं वो।' परेश रावल ने यह भी कहा कि अमिताभ ने अपने सबसे अच्छे दिनों में भी उसी गरिमा को बनाए रखा, जो अब इंडस्ट्री में नए लोगों के बर्ताव के बिल्कुल अलग है, जो 'नखरे करते हैं।'
Arjun Kapoor: अभी शांत नहीं हुआ अर्जुन कपूर का गुस्सा, नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- कर्मों का फल मिलेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;