{"_id":"64184cd8e6659ff0ec03bfed","slug":"highest-paid-director-in-south-india-cinema-from-ss-rajamouli-to-sukumar-2023-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"South Directors: ऐसे ही सुपरहिट फिल्में नहीं देते ये साउथ डायरेक्टर्स, एक मूवी की फीस जानकर रह जाएंगे दंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
South Directors: ऐसे ही सुपरहिट फिल्में नहीं देते ये साउथ डायरेक्टर्स, एक मूवी की फीस जानकर रह जाएंगे दंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 22 Mar 2023 09:57 AM IST
पिछले कुछ वर्षों से साउथ सिनेमा दर्शकों में मन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। अब साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता, अभिनेत्री ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी पूरी दुनिया में लोकप्रियता बटोर रहे हैं। अब दर्शक केवल डायरेक्टर के नाम सुनते ही यह बता देते है कि उनकी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। ऐसे भी साउथ सिनेमा के इन डायरेक्टर की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है और इन्हें ज्यादा फिल्में करने के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन जिस तरह किसी फिल्म को करने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस फीस चार्ज करते हैं, उसी तरह ये डायरेक्टर भी फीस के तौर पर एक मोटी रकम चार्ज करते हैं। तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं कि साउथ सिनेमा के वे डायरेक्टर्स जो सबसे ज्यादा फीस लेने के लिए जाने जाते हैं।
2 of 5
एसएस राजामौली
- फोटो : social media
विज्ञापन
एसएस राजामौली
साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम एसएस राजामौली का आता है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है, ऐसे में राजमौली की फीस बढ़ना कोई ताज्जुब की बात नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजमौली एक फिल्म के लिए 75 से 80 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं।
विज्ञापन
3 of 5
प्रशांत नील
- फोटो : social media
प्रशांत नील
इस क्रम में दूसरा नाम डायरेक्टर प्रशांत नील का आता है। प्रशांत की फिल्म ‘केजीएफ’ ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है। फैंस के बीच प्रशांत की फिल्में खूब चलती हैं। खबरों के मुताबिक, प्रशांत एक फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ रुपये लेते है। इसमें वह जल्द ही इजाफा करने वाले हैं क्योंकि उनकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है।
4 of 5
सुकुमार
- फोटो : social media
विज्ञापन
सुकुमार
साउथ सिनेमा के लोकप्रिय डायरेक्टर सुकुमार अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता का नया रिकॉर्ड दर्ज कराया था। फैंस भी सुकुमार की फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुकुमार एक फिल्म का 40 से 50 करोड़ रुपये लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
कोराटाला सिवा
- फोटो : social media
विज्ञापन
कोराटाला सिवा
साउथ सिनेमा सबसे ज्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर्स में आखिरी नाम कोराटाला सिवा का है। कोराटाला सिवा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच अच्छी खासी प्रसिद्धि बटोरते है। खबरों के मुताबिक कोराटाला सिवा एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रूपये लेते है। इनकी डिकांड भी इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।