{"_id":"62c492dc6d13f7538e2e0c6c","slug":"when-raveena-tandon-throw-out-ranveer-singh-from-the-sets-of-mohra-during-tip-tip-barsa-paani-song-shooting","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranveer Singh: जब रणवीर सिंह की इस हरकत से तंग आ गई थीं रवीना टंडन, दिखा दिया था सेट से बाहर का रास्ता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranveer Singh: जब रणवीर सिंह की इस हरकत से तंग आ गई थीं रवीना टंडन, दिखा दिया था सेट से बाहर का रास्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Wed, 06 Jul 2022 06:00 AM IST
1 of 5
रवीना टंडन, रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड के पॉवरहाउस अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर का जबरदस्त फैशन और उनका जोश फैंस को काफी पसंद आता है। आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। क्या आप जानते हैं, अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कर लोगों का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह को 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने सेट से बाहर निकलवा दिया था। चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा क्या था।
2 of 5
रवीना टंडन, रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल, यह बात तब की है जब रवीना टंडन और अक्षय कुमार 'मोहरा' फिल्म (1994) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त रणवीर की उम्र 9 या 10 साल की थी। रणवीर सिंह के कजिन कनाडा से आए हुए थे और उन्हें अक्षय कुमार से मिलना था। ऐसे में रणवीर के पिता ने कुछ निर्माताओं से बात की और उन्हें अक्षय के 'टिप टिप बरसा' गाने की शूटिंग के बारे में पता चला। ऐसे में रणवीर और उनके परिवार के लोग अक्षय से मिलने के लिए सेट पर पहुंच गए। लेकिन वहां पहुंचकर रणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें सेट से ही बाहर निकालना पड़ गया था।
विज्ञापन
3 of 5
रणवीर सिंह
- फोटो : insta
रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह सेट पर पहुंचे तो रवीना टंडन पीले रंग की साड़ी और भीगे बालों में 'टिप टिर बरसा' की शूटिंग कर रही थीं। रणवीर न कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थीं। मैं एक टक उन्हें देखे जा रहा था। मेरे ऐसा करने से वह असहज महसूस कर रही थीं और उन्होंने मुझे सेट से ही बाहर निकलवा दिया।'
4 of 5
अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इसके बाद रणवीर का दिल टूट गया था और वह सेट से बाहर आ गए। हालांकि उस छोटे से बच्चे का मूड अक्षय कुमार ने ठीक कर दिया। दरअसल, जब रणवीर को सेट से बाहर निकाला गया, तो अक्षय समझ गए थे कि बच्चे को बुरा लगा होगा। ऐसे में वह खुद रणवीर से मिले और हेयरस्टाइल की तारीफ की। अपनी तारीफ सुनकर रणवीर सिंह काफी खुश हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अक्षय के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और अभिनेता बनने के बाद शेयर भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर को सेट से बाहर निकालने के बारे में रवीना टंडन ने बताया कि जब वह 'टिप टिप बरसा' की शूटिंग कर रही थी, तो रणवीर बच्चे थे। वह बहुत प्यार थे लेकिन आंखें निकाल कर उन्हें घूरे जा रहे थे, जिससे वह असहज हो गईं। इसके साथ ही गाने में कुछ ऐसे मूव्स थे, जो उन्हें लगा कि यह बच्चे को नहीं देखने चाहिए। ऐसे में उन्होंने रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था। रवीना बताती हैं कि रणवीर अक्सर ही उन्हें इस बात को याद कर ताने भी मारते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।