वहीदा रहमान अपने दौर में हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 में तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में हुआ था। आज अभिनेत्री अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं। 50 और 60 के दशक में वहीदा रहमान अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेती थीं। वहीदा की खूबसूरती के तो करोड़ों फैंस दीवाने थे। वहीदा रहमान अपने फिल्मी करियर के दौरान दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। वहीदा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। वहीदा रहमान के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म के सेट पर जोरदार तमाचा जड़ दिया था।
क्या हुआ था सेट पर
जब कोई फिल्म बनाई जाती है तो उसकी पूरी कहानी पर्दे पर दिखाई जाती है, लेकिन शूटिंग के दौरान भी ऐसे कई बातें होती हैं, जो किस्से और कहानियों में तब्दील हो जाती हैं। इन्हें बाद में याद किया जाता है। ऐसा ही एक किस्सा 'रेशमा और शेरा' फिल्म से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करते हुए वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, वहीदा रहमान को इस फिल्म के सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मारना था। फिर क्या था, शूटिंग से पहले वहीदा ने अमिताभ बच्चन को सावधान कर दिया था। उन्होंने मजाक करते हुए कहा था कि तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं।
MS Dhoni: पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में पिस्तौल लिए नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर
कैसे था बिग बी का रिएक्शन
सीन खत्म करने के बाद अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान के पास गए और उनसे कहा, 'वहीदा जी काफी अच्छा था।' दरअसल, इस किस्से का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने एक बार कपिल शर्मा के शो में किया था। इसके बाद से यह दिलचस्प किस्सा काफी चर्चित हो गया।
Anant Ambani: 108 किलो वेट लॉस के बाद फिट हो गए थे अनंत, फिर कैसे बढ़ गया वजन? नीता अंबानी ने किया था खुलासा