बॉलीवुड में तमाम प्रेम कहानियां ऐसी हैं जिनको उनके रिश्ते की मुकम्मल मंजिल मिल गई। वहीं कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैं जिनकी दास्तां अधूरी रह गई। कई लव स्टोरीज का अंत दुखद भी हुआ, उनको काफी कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। कुछ ऐसी ही मोहब्बत रही वहीदा रहमान और गुरुदत्त की। जो चाहते हुए भी साथ नहीं आ सके और अपना प्यार नहीं पा सके। लव स्टोरी की इस सीरीज में हम आपको गुरुदत्त और वहीदा रहमान की लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं।
वहीदा रहमान का नाम जब भी लोगों की जुबान पर आता है तो गुरुदत्त की नाम जरूर लिया जाता है। बात उन दिनों की है जब गुरुदत्त फिल्म सीआईडी की अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। तब वहीदा रहमान साउथ फिल्मों की अभिनेत्री हुआ करती थीं। किसी समारोह के दौरान जब गुरुदत्त की नजर खूबसूरत वहीदा रहमान पर पड़ी तो उन्होंने वहीदा को अपनी फिल्म में स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। किस्मत ने भी साथ दिया और वहीदा स्क्रीन टेस्ट के लिए सेलेक्ट हो गईं। इसी के बाद से दोनों प्यार की पींगे मारने लगे और उनका इश्क परवान चढ़ गया।
इसे भी पढ़ें- Siddharth Kiara Wedding: ओटीटी पर स्ट्रीम होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी? इस प्लेटफॉर्म ने दिया हिंट
कहा जाता है कि गुरुदत्त वहीदा रहमान के इश्क में इस कदर डूबे थे कि वह उनके लिए खुद खास सीन्स लिखते थे। यह भी कहा जाता है कि फिल्म प्यासा के लिए पहले गुरुदत्त दिलीप साहब को लेना चाहते थे, फिल्म उन्होंने वहीदा रहमान के अपोजिट खुद काम किया। बड़े पर्दे पर एकसाथ दोनों की जोड़ी को खूब प्यार मिला। कहा जाता है कि गुरुदत्त वहीदा रहमान को अपने हिसाब से चलाना चाहते थे, यही वजह थी कि एक बार उन्होंने वहीदा को मेकअप रूप में भी जाने की इजाजत नहीं दी थी।
कहा जाता है कि गुरुदत्त हमेशा वदीहा को अपने नजदीक ही चाहते थे, यही वजह थी कि दोनों का मेकअप रूम आसपास रखा गया था। यहां तक कि जब वहीदा रहमान किसी और बैनर की फिल्म कर रही होती थीं, तब भी वह मेकअप रूप गुरुदत्त फिल्म्स के सेट का ही इस्तेमाल करती थीं। इनसबके बीच दोनों की शादी की खबरें सामने आने लगीं तो गुरुदत्त की पत्नी गीता दत्त का दिल टूट गया। गीता पति से दूर अलग रहने लगीं। तब गुरुदत्त ने उनको मनाया तो गीता दत्त ने पत्नी या प्रेमिका से किसी एक को चुनने की सलाह दी। तब गुरुदत्त ने गीता दत्त को चुना और वहीदा रहमान से अपनी राहें अलग कर लीं।