मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। सितारों की फिटनेस को देखकर इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। टीवी होस्ट और अभिनेता शेखर सुमन भी एक ऐसी ही सितारे हैं, जो 59 साल की उम्र में भी एकदम फिट लगते हैं। अभिनेता ने 54 साल की उम्र में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया था। अभिनेता की बॉडी देखकर हर कोई दंग रह गया था और उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी। तो चलिए आज ट्यूसडे फिटनेस में अभिनेता की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में जानते हैं...
शेखर सुमन ने बताया कि उन्हें एक म्यूजिक एल्बम में ब्रूना अब्दुल्ला के साथ काम करने का मौका मिला था। दोनों की उम्र में बहुत अंतर था, तो शेखर सुमन को ब्रूना के साथ अच्छा दिखने और उनसे मैच करने की जरूरत महसूस हुई। ऐसे में एक दिन उन्होंने खुद को फिट करने की ठान ली। शेखर ने बताया था, 'एक दिन मैं बस उठ गया और मैंने कहा कि मुझे अपने सिक्स पैक एब्स, ट्राइसेप्स और बाइसेप्स चाहिए और वर्कआउट करना शुरू कर दिया। मुझे चैलेंज लेना पसंद हैं और ऐसे में मुझे देखना था कि क्या मैं खुद को फिट बनाए रख सकता हूं।'
Divya Agarwal: वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद अपने जन्मदिन पर दिव्या ने बिजनेसमैन संग की सगाई, तस्वीरें वायरल