बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने पिता के ड्रग एडिक्शन पर खुलकर बात की है। वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस बीच एक यूजर ने उनसे संजय के ड्रग एडिक्शन पर सवाल पूछा जिसका त्रिशाला ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया।
यूजर ने त्रिशाला से सवाल किया, 'क्योंकि आप खुद एक साइकोलॉजिस्ट हैं, आपका अपने पिता के पिता के बीते ड्रग एडिक्शन को लेकर क्या विचार हैं?' इसके जवाब में त्रिशाला ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है।
त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'पहले यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नशा एक घातक बीमारी है, जिसमें हानिकारक परिणामों के बावजूद, बार-बार ड्रग्स लेना और इस आदत को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। ड्रग्स लेने का पहला निर्णय ज्यादातर लोग खुद की इच्छा से करते हैं, लेकिन बार-बार नशीले पदार्थों के उपयोग से मस्तिष्क में परिवर्तन हो सकते हैं जो एक आदी व्यक्ति के आत्म-नियंत्रण को चुनौती देते हैं जिसके बाद वह ड्रग्स लेने के लिए मजबूर हो जाता है।'
त्रिशाला ने कहा कि नशे को लेकर बात करने में शर्म नहीं करनी चाहिए बल्कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और इसका इलाज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब बात मेरे पिता के पुराने ड्रग एडिक्शन की आती है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे। ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा। हालांकि अब वह इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कोई समस्या है और मदद मांगी। पहल करें और इसके लिए मदद लें।'
बता दें कि त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। वह अपने नाना-नानी के साथ विदेश में रहती हैं। हालांकि संजय हमेशा त्रिशाला के संपर्क में रहते हैं। अक्सर वह अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं।
मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में पहले मुस्लिम सुपरहीरो की एंट्री, पहली झलक देखकर ही हो जाएंगे हैरान