उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम शुरू किया और फिर बड़े होकर भी बड़े परदे पर जबरदस्त धमाल मचाया। इन दिनों उर्मिला और कंगना के बीच जमकर बहस छिड़ी है। उर्मिला ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर कहा था कि पूरा देश ड्रग्स के खतरे से जूझ रहा है। कंगना को पता होना चाहिए कि उनका राज्य हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है। इसपर कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस कह डाला। हालांकि उर्मिला ने अपने अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई है। एक नजर उर्मिला की उन फिल्मों पर, जिन्होंने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाने में सीढ़ियों का काम किया।