रमेश सिप्पी आज मना रहे हैं अपना जन्म
शोले, शान जैसी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों के निर्देशक रमेश सिप्पी का करियर उनकी निर्देशित की हुई पहली ही फिल्म से उफान पर था। हिंदी सिनेमा को गब्बर सिंह और शाकाल जैसे खूंखार विलेन देने वाले इस पद्मश्री विजेता निर्देशक ने फिल्म निर्माण के गुर सीखने के लिए छः साल की अबोध उम्र से ही फिल्मों के सेट पर जाना शुरू कर दिया था। आज से लगभग 45 साल पहले शोले जैसी लेजेंडरी फिल्म सिनेमा को देकर रमेश सिप्पी हमेशा के लिए सिनेप्रेमियों के दिल में अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
पढ़ें: छह साल की उम्र से ही सीखे निर्देशन के गुर, इन फिल्मों ने बनाया रमेश सिप्पी को महान निर्देशक
शोले, शान जैसी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों के निर्देशक रमेश सिप्पी का करियर उनकी निर्देशित की हुई पहली ही फिल्म से उफान पर था। हिंदी सिनेमा को गब्बर सिंह और शाकाल जैसे खूंखार विलेन देने वाले इस पद्मश्री विजेता निर्देशक ने फिल्म निर्माण के गुर सीखने के लिए छः साल की अबोध उम्र से ही फिल्मों के सेट पर जाना शुरू कर दिया था। आज से लगभग 45 साल पहले शोले जैसी लेजेंडरी फिल्म सिनेमा को देकर रमेश सिप्पी हमेशा के लिए सिनेप्रेमियों के दिल में अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
पढ़ें: छह साल की उम्र से ही सीखे निर्देशन के गुर, इन फिल्मों ने बनाया रमेश सिप्पी को महान निर्देशक