टेलीविजन धारावाहिकों में या रियलिटी शो में दिखाईइ जाने वाली जोड़ियां अक्सर दर्शकों को खूब पंसद आती हैं। दर्शकों की नजर में ये रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी बन जाती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब इन सितारों के बीच कैमिस्ट्री तो काफी अच्छी दिखती है लेकिन असल जिंदगी में इनके बीच कोई कैमिस्ट्री ही नहीं होती। असल जिंदगी में ये सितारे एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं। इस पैकेज में आपको दिखाते हैं ऐसी ही कुछ चर्चित जोड़ियों के बारे में...