करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर मीडिया फोटोग्राफर के फेवरेट स्टारकिड हैं । अक्सर तैमूर की खेलते-कूदते तस्वीरें वायरल होती रहती हैं । हाल ही में तैमूर पापा और मम्मा के साथ अपने गांव 'पटौदी' पहुंचे थे । सैफ, पटौदी के नवाब हैं ।
इस हिसाब से तैमूर पटौदी के राजकुमार हुए । गांव में एंज्वॉय करते तैमूर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं । एक वीडियो में सैफ, तैमूर को अपने कंधे पर बैठाकर गांव में घुमा रहे हैं । साथ में करीना कपूर भी हैं । वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है ।
इन तीनों के पीछे-पीछे गांव वाले चल रहे हैं । वहीं एक और वीडियो में तैमूर, गाय के बछड़े के साथ खेलते दिख रहे हैं । एक और वीडियाे है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है ।
इसमें तैमूर जमीन पर बैठे हैं और करीना बैठकर उन्हें जूते पहना रही हैं । गांव के इस दौरे में तैमूर की नैनी उनके साथ नहीं थीं । करीना ने ही तैमूर की हर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखा ।
बता दें कि तैमूर की फैन फॉलोइंग उनके पैरेंट्स से भी ज्यादा है । पिछले दिनों तैमूर की घुड़सवारी करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं। तैमूर की इन तस्वीरों को मम्मी करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था । घुड़सवारी करते तैमूर सीरियस लुक में नजर आए।