बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा है। सुशांत की मौत की वजह तो अब तक सामने नहीं आई है लेकिन इसे बॉलीवुड में पल रहे भाई- भतीजावाद से ही जोड़कर देखा जा रहा है। सुशांत के फैंस अब इसे लेकर मुखर होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म की अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को कुछ लोगों ने एसिड अटैक और रेप करने की धमकी दी है।