बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इस समय अपने हाल ही में भारतीय सेना को लेकर किए गए एक ट्वीट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जानी वाली ऋचा के खिलाफ इस मामले में सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेताओं तक ने मुहिम छेड़ दी है। सभी ऋचा पर जमकर बरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभिनेत्री ने भारतीय सेना का अपमान किया है, जिसके कारण उन पर केस भी दर्ज कराया जा चुका है। ऋचा के इस विवाद को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है। जहां बहुत से सेलेब्स उनके कमेंट की आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ऋचा का सपोर्ट करती नजर आई हैं। लेकिन ऐसा करना अभिनेत्री को भारी पड़ गया है, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
ऋचा चड्ढा पीओके के ऊपर पर सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट को रीट्वीट करने और गलवान घाटी का नाम बीच लाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। अभिनेत्री पर सेना का अपमान करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से बॉलीवुड सेलेब्स उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। जहां सभी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उनका खुलकर समर्थन किया है। स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘ऋचा चड्ढा आपको शक्ति और प्यार।’
Feroz Khan: पाकिस्तानी अभिनेता को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, कभी पत्नी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर जहां पूरा देश उनके खिलाफ हो रहा है, वहां स्वरा भास्कर का इस तरह उनको खुलकर सपोर्ट करना काफी आश्चर्य जनक है। लेकिन इस तरह ऋचा का समर्थन करना स्वरा के लिए भारी पड़ गया है। दरअसल, ऋचा को सपोर्ट करने के बाद से ही स्वरा भी सभी के निशाने पर आ गई हैं। स्वरा के इस ट्वीट को देखकर यूजर्स अब सोशल मीडिया पर उन्हें भी ट्रोल कर रहें हैं। अभिनेत्री के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर्स अब उन्हें देशभक्ति का पाठ सिखा रहे हैं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आ गई फ्री की फुटेज लेने क्योंकि इसको तो कोई भाव देता नहीं है।' इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा को थर्ड क्लास एक्ट्रेस तक कह दिया है।
Kriti Sanon: 'आदिपुरुष' फेम प्रभास को डेट कर रही हैं कृति सेनन? बोलीं- शादी करना चाहती हूं
आपको बता दें, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बीते गुरुवार को एक सेना कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी के एक ट्वीट को रिट्वीट कर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अपने ट्वीट में गलवान घाटी का नाम लाना ऋचा चड्ढा के लिए एक बड़ी भूल साबित हो रही है क्योंकि इसकी वजह से वह सभी के निशाने पर आ गई हैं। देश वासियों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स, राजनेता सभी ऋचा को अपने-अपने तरीके से पाठ पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री ऋचा माफी मांग चुकी हैं, लेकिन मामला अभी भी ठंडा नहीं हो रहा है।
Jaya Bachchan: परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक को बलिदान का नाम देना जया बच्चन को नहीं पसंद, बोलीं- मैं खुश थी