पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर सभी फैंस को शुक्रिया करते हुए अवॉर्ड डेडिकेट भी किया। इसके बाद उनके फैंस अभिनेता को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच कुछ यूजर्स उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते दिखाई दिए। दरअसल अभिनेता फिरोज खान की बीवी सईदा अलीजे ने घरेलू हिंसा का केस कर दिया था। अब जबकि अभिनेता ने अवार्ड मिलने के बाद पोस्ट साझा की तो कुछ यूजर्स फिर से सक्रिय हो गए।
इस टीवी ड्रामा के लिए मिला है अवार्ड
अभिनेता फिरोज को 21वें 'लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स' इवेंट में टीवी ड्रामा 'खुदा और मोहब्बत 3' के लिए व्यूअर्स की पसंद से बेस्ट एक्टर चुना गया है। हालांकि अभिनेता खुद इवेंट में शामिल नहीं हो पाए थे, उनकी जगह उनकी बहन और एक्ट्रेस हुमैमा मलिक ने ही उनके बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड को रिसीव किया। अभिनेता फिरोज ने अवॉर्ड हाथ में लिए हुए अपनी बहन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- "मैं यह पुरस्कार लोगों को समर्पित करता हूं। मेरे लोग। जिसने वोट दिया!!"
अभिनेता फिरोज के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते ही लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और उनके फैंस उनकी तारीफ करते दिखाई दिए। हालांकि इसी बीच कुछ यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में एक बार फिर से उनकी पत्नी के साथ हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- ये अवॉर्ड से बीवी को मारना ओके? लूजर अब्यूजर। इसी तरह से एक अन्य ने लिखा- लोगों की चॉइस सुना लोगों की चॉइस, सुनकर हंसी आ रही है। हालांकि अभिनेता के फैंस उनका बचाव करते दिखाई दिए।



लग चुका है पत्नी से हिंसा का आरोप
खबरों के मुताबिक, फिरोज खान ने अपनी एक्स वाइफ अलीजे के साथ मारपीट की थी, जिसकी तस्वीरें अलीजे ने सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीरों में अलीजे की आंख, हाथ और पैरों पर चोट के निशान थे,जिसको लेकर फिरोज काफी विवादों में आ गए थे। इन विवादों के चलते फिरोज ने अपनी 4 साल की शादी को तोड़ने का ऐलान कर दिया था।