दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। हालांकि ये मामला अब तक सीबीआई के पास है और सीबीआई अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ऐसे में ये समय उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल है। परिवार का दुख और तकलीफ कोई नहीं समझ नहीं सकता है। अब हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो सभी किस दुख से गुजर रहे हैं।