सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को ड्रग्स का लेन-देने करने के लिए लिए गिरफ्तार किया गया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के हेल्पर दीपेश सावंत सवालों के घेरे में है। इस बीच सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने बड़ा खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने एनसीबी से पूछताछ में बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह पार्टी दिवंगत अभिनेता के फार्महाउस पर होती थीं। इस बात की जानकारी देते हुए सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नाम का भी खुलासा किया है जो इस पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे और ड्रग्स का सेवन करते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने एनसीबी को यह भी बताया है कि ड्रग्स खरीदने के पीछे रिया चक्रवर्ती की सलाह होती थी। सैमुअल ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उसने सितंबर 2019 और मार्च 2020 को सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था। उसने बताया कि सुशांत अक्सर शौविक के दोस्त सुर्यदीप उर्फ कर्मजीत से वीड का पैकेट खरीदते थे, जोकि 2500 रुपये का होता था।
सैमुअल ने इस बात का भी खुलासा किया कर्मजीत सुशांत के घर के अलावा रिया के घर पर भी वीड के पैकेट भेजता था। सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने एनसीबी के सामने और भी कई खुलासे किए हैं। आपको बता दें कि एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और शौविक की व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। इन दोनों की यह चैट ड्रग्स पर आधारित थी।