सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। सुशांत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकीं रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत अभिनेता के पिता ने बिहार में दर्ज करवाई एफआईआर में कई संगीन आरोप लगाए थे। एक तरफ जहां रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा तो वहीं दूसरी ओर उनके पैसे और उन्हें परिवार से दूर करने का भी आरोप लगा। अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे बैठीं रिया ने अब एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है।