बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्हें टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट पर देखा गया। शो में वह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। साथ ही बेटी अथिया शेट्टी और अपने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया।